निर्माणाधीन सब्जी मंडी करसोग बनी सफेद हाथी

प्रशासन चाहे तो करसोग थाना भी हो सकता है हस्तांतरित

पीयूष शर्मा । करसोग 

उपमंडल करसोग नगर पंचायत क्षेत्र मैं लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सब्जी मंडी सफेद हाथी बन कर रह गई है । यह सब्जी मंडी कई सालों से शोपीस बनकर रह गई है । लाखों रुपये की लागत से बनाई गई यह सब्जी मंडी आजकल यूरिनल का एकमात्र जगह भी बन चुकी है, इस सब्जी मंडी के चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है तथा दुर्गंध और प्लास्टिक,कुडे के ढेर चारों तरफ दिखना आम हो चुका है । प्रशासन की तरफ से सुधि नहीं ली जा रही है। साफ-सफाई तथा किसानों तथा नगरवासियों की तरफ से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर तो यह क्षतिग्रस्त भी हो गया है। हालात यह है कि अपनी अवधि से पहले ही यह बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने की कगार पर आ चुकी है ।

इसको वनाने में लगभग लाखों रुपये लागत आई थी। लेकिन, वर्तमान में तहसील कार्यालय क्षेत्र बरल में बनाई गई सब्जी मंडी के बिल्कुल खस्ताहाल हो गए है और क्षतिग्रस्त भी हो सकता है । अब तो स्थिति यह हो गई है कि उसकी कभी सफाई तक नहीं होती है। प्रशासन की तरफ से इसकी सुधि नहीं ली जा रही है। इससे यूरिनल गंदगी से पट गया है। यानि किसानों के सुविधा के लिए लगभग लाखौं रुपये की लागत से लगाया गया सब्जी मंडी करसोग के रख-रखाव अभाव में एक तरह से अनुपयोगी हो चुका है।

  • प्रशासन चाहे तो करसोग थाना भी हो सकता है, यहां हस्तांतरण

आपको यह बता दें कि अभी करसोग में नए बस अड्डे का निर्माण हो रहा है, इस बस अड्डे को बनाने में काफी समय लगेगा और इसके साथ लगते पुलिस थाने की बिल्डिंग की स्थिति भी दयनीय हो चुकी है, तथा पुलिस थाने को भी हस्तांतरित करने के लिए कुछ समय पहले किराए पर जगह देख रहे थे । इस बस अड्डे के साथ ही पुलिस थाना करसोग भी पड़ता है और पुलिस थाना करसोग की बिल्डिंग भी जर्जर होने की कगार पर आ चुकी है अगर प्रशासन चाहे तो पुलिस थाना करसोग को इस लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सब्जी मंडी में हस्तांतरित कर सकती है । आपको बता दें कि बरल मैं इस समय कोर्ट तथा अन्य सरकारी ऑफिस मौजूद हैं और तहसील कार्यालय में कार्य करवाने के लिए दूरदराज के लोगों को अपने कार्यों जैसे चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि भी पुलिस थाना मैं अपने कार्य से जाना पड़ता है अगर यह पुलिस थाना यहां हस्तांतरित हो जाता है तो आम जनता को इसका काफी फायदा मिलेगा।