पंचायत चुनावाें में प्रत्याशियों की जीत के लिए हाेने लगी रणनीति तैयार

मनीष ठाकुर। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में भी अब कुछ माह के बाद पंचायती राज के चुनाव होने वाले हैं और इसकी दस्तक होते ही राजनीतिक पार्टियों में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, पंचायती राज चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए अभी से ही रणनीति भी तैयार की जा रही है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू ब्लॉक कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर के द्वारा की गई। वहीं, स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में जहां कोरोना वायरस द्वारा कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। वहीं, आगामी दिनों में बूथ स्तर पर भी बैठकर करने का निर्णय लिया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि जल्द ही ब्लॉक कांग्रेस बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित करेगी और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, अब ब्लॉक कांग्रेस व जिला कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने की दृष्टि को लेकर भी हर माह 5 तारीख को बैठक आयोजित करेंगे।

इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। वहीं, ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक हर माह 10 तारीख को ही आयोजित की जाएगी। बैठक में उपस्थित विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनावों में जीत को सुनिश्चित करने के लिए भी अब बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है।

जगह जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की विफलताओं के बारे में भी जनता को जागरूक किया जाएगा। गौर रहे कि कोरोना दौर के बाद ब्लॉक कांग्रेस की बैठक करीब चार माह के बाद आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के विभिन्न बूथों से महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का भी निर्णय लिया।