किसानों की मांगों को समर्थन लेकिन देश का अपमान मंजूर नहीं : विक्रमादित्य

कांग्रेस नेता ने दिल्ली में हुए उत्पात पर जताया विरोध

उज्जवल हिमाचल। शिमला

गणतंत्र दिवस जो कुछ भी दिल्ली में हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कहना है कांग्रेस नेता व विधायक विक्रमादित्य सिंह का। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देश का अपमान है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते , जिन लोगों ने भी यह किया हैं उन्हें तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम देश के किसान की मांगो का पूर्ण समर्थन करते हैं , परंतु पिछले कल जो उत्पात विरोध के नाम पर मचाया गया हैं उससे इस पूरी आंदोलन पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया हैं। किसान संगठन को इस तरह के तत्वों को अपने आंदोलन से बाहर रखना चाहिए, वरना इसकी विश्वसनीयता पर उंगलियां उठने लगेगी। विक्रमादित्य ने कहा कि भाजपा सांसद सनी देओल को यह स्पष्टीकरण भी देना चाहिए कि यह व्यक्ति दीप सिद्धू कौन है जिसे वह प्रधानमंत्री से मिलवाने ले गए थे और जिसकी पिछले कल के प्रकरण मैं एक अहम भूमिका बताई जा रही है।