विक्रमादित्य सिंह का सुरेश भारद्वाज पर पलटवार, बोले-आपसे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला शहरी और शिमला ग्रामीण से भाजपा और कांग्रेस विधायक एक बाद फिर से आमने सामने हैं। कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज और विक्रमादित्य सिंह अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज के बयान पर पलटवार किया है।

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने सुरेश भारद्वाज पर पलटवार करते हुए कहा कि माननीय पंडितजी अगर हम आम आदमी का दर्द नहीं जानते तो हमारा परिवार छह दशकों से राजनीति में जीत हासिल नहीं कर रहा होता और अगर आप आम आदमी का दर्द समझते हैं तो आप की रहनुमाई में जुब्बल कोटखाई में भारतीय जनता पार्टी की ज़मानत ज़ब्त नहीं होती। श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती आशा कुमारी और हम जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं हमें आपसे सर्टिफ़िकेट लेने की आवश्यकता नहीं है।

दरअसल, सुरेश भारद्वाज ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य सिंह, उनकी माता प्रतिभा सिंह और कांग्रेस विधायक आशा कुमार राजपरिवार में पले हुए हैं और वह आम जनता का दर्द नहीं जानते हैं। सुरेश भारद्वात ने कहा कि आम लोगों की समस्या वही नेता समझ सकता है, जिसने खुद मुश्किल समय से गुजरा है। इसी पर विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज पर पलटवार किया है। दोनों नेता अक्सर एक दूसरे पर वार-पलटवार करते रहते हैं।