कंगना रानौत आपदा के समय लगाती रहीं कभी सर्वर डाउन और पैसे ट्रांसफर ना होने के बहाने

कहा- मेरे परिवार को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला 

विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत द्वारा दिए जा रहे सियासी बयानों पर पलटवार किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कंगना रनौत खुद को हिमाचल की बेटी बता रही है। हिमाचल की 20 लाख और बेटियां हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। खुद को हिमाचल की बेटी बताने वाली कंगना ने आपदा में एक भी पैसे की मदद मनाली के लोगों की नहीं की और कभी सर्वर डाउन और पैसे ट्रांसफर ना होने के बहाने लगाती रही।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा की उनके परिवार को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उन्हें राजा इसलिए नहीं कहा जाता था की राज परिवार से संबंध रखते थे बल्कि इसलिए कहा जाता था क्योंकि वह छह बार लोगों ने उन्हें चुना। विक्रमादित्य सिंह ने कहा की कंगना ने कांग्रेस की पूर्व सरकारों के साथ ही एनडीए की पूर्व वाजपेई सरकार का भी अपमान किया है। उन्हें क्या कहा जा सकता है जो देश को 2014 के बाद ही आजाद हुआ मानते हैं। विक्रमादित्य ने कहा कि इस पर आरएसएस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को चिंतन करने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...