कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना ग्रामीणों की मजूबरी

अरूण पठानिया। रैहन

ग्राम पंचायत पोलियां के गांव गगनाला में कच्चा रास्ता होने से स्थानीय ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर उपस्थित ग्रामीण बख्शीश सिंह, जोगिंदर सिंह, परवीन कुमार , संजय , जोगिंदर , सुरेंद्र सिंह , अजीत सिंह , सूजन सिंह, विजय कुमार , महिंद्र सिंह, करतार सिंह आदि ने बताया कि गगवाल में लगभग मात्र 10 घर ऐसे हैं जिनको जाने के लिए 500 मीटर का रास्ता कच्चा है। लोगों ने स्थानीय विधायक सुजान सिंह को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से विधानसभा के चुनाव हुए है वहं ईद के चांद हो गए हैं । अगर वर्तमान स्थित की बात की जाए तो बरसात के मौसम में कीचड़ इतना हो जाता हैं जिससे लोगों को अपने घर तक पहुंच पाना काले पानी की सजा के बराबर है। लोक निर्माण विभाग इस रास्ते को ठीक करवाने उचित नहीं समझता । अगर कोई व्यक्ति रात के समय बीमार हो जाता हैं तो रास्ते पर चार लोगों के द्वारा उठाया कर सडक़ तक पहुंचाया जाता हैं।

वहीं युवा नेता रमेश कालिया ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जब तक पक्का रास्ता नहीं बनता तब तक खराब रास्ते की जल्द ही मुरम्मत कि जाए अन्यथा दस परिवारों के लोग लेकर उप मंडल लोक निर्माण विभाग धमेटा का घेराव होगा। इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल धमेटा रविंद्र कंदोरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे ध्यान में है। जो पहले का रास्ता बना हुआ है वह डिपॉजिट वर्क था जैसा ही विधायक निधि से फंड आएगा तो यह रास्ता भी बन जाएगा ।