सड़क की डीपीआर के मापदंडों पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

जोगिंद्र नगर। जतिन लटावा

बीडीसी सदस्य भुवनेश्वर की मौजूदगी में लोगों ने एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉण् विशाल शर्मा और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत पत्र सौंपा। इसमें निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क के निर्माण में डीपीआर में तय मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन हुआ है। जहां डंगे लगने थे वहां पर नहीं लग पाए। नालियों में पानी की निकासी के लिए लगने वाले पाइप में अनियमितता बरती गई। पैरापिट निर्माण में भी लापरवाही की गई है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

रोपा पधर पंचायत के ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र को एसडीएम को सौंपा। उन्होंने मझारनू, कुडुंनी, कुफरू, बनेहड़ करीब 6 किलोमीटर सड़क के निर्माण में लापरवाही पर निष्पक्ष जांच की मांग की। गुरदेव सिंह, प्रेम सिंह, बिमला देवी, सोनू, किरणा, सुनीता, उधम सिंह, निर्मला, सोमा देवी, कमला देवी, राज कुमार, रामकली, शर्मिला देवी ने सड़क के निर्माण में अनियमितता और कछुआ चाल चल रहे निर्माण कार्य पर भी लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को घेरा है। एसडीएम डॉ. विशाल शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को फील्ड रिपोर्ट कार्यालय में भेजने के आदेश दिए हैं।