पिछले 10 वर्षों से पेेयजल आपूर्ति की समस्या झेल रहे ग्रामीण: महेंद्र सिंह ठाकुर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी में ग्रामीणों को पिछले 10 वर्षों से पेेयजल आपूर्ति की परेशानी झेलनी पड़ रही है। मामला नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के गांव अप्पर बैहली गांव का है। मामले में गांव के लगभग 50 परिवारों को विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद पेयजल संकट से निजात नहीं मिल रही है। इस समस्या को लेकर नाचन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर इस समस्या को लेकर लोगों से विचार-विमर्श किया।

वहीं, ग्रामीणों द्वारा जलशक्ति विभाग से अप्पर बैहली गांव में ही पेयजल आपूर्ति को लेकर पानी के टैंक को बनाने की मांग की है। ग्रामीण इस टैंक के निर्माण के लिए भूमि भी मुहैया करवाने के तैयार हैं। समस्या को लेकर जानकारी देते हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि गांव अप्पर बैहली के ग्रामीण पिछले लगभग 10 वर्षों से नाममात्र पेयजल आपूर्ति होने के समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव में कई वर्ष पहले पानी की पाईपें डाली गई थीं, जो आजतक बदली नहीं गई है।

उन्होंने कहा कि गांव में परिवारों की संख्या भी बढ़ी है, जिस कारण पेयजल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कुछ घरों में तो कई दिनों तक पीने का पानी नहीं आता है। ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि गांव में जनसंख्या बढ़ने से पेयजल आपूर्ति पर भी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा समस्या को लेकर कई बार विभाग को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन आजदिन तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से अप्पर बैहली के ग्रामीणों की इस समस्या को अतिशीघ्र हल करने की मांग की है।