रोहांडा के ग्रामीणों ने जाना जड़ी बूटियों का ज्ञान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

बुधवार को फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर सुंदरनगर में वनसमृद्धि – जनसमृद्धि के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें वन मंडल सुकेत के रोहांडा क्षेत्र के 50 ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में स्टेट नोडल अधिकारी एचवी खदुरिया द्वारा रोहांडा क्षेत्र केग्रामीणों को जड़ी बूटियां लगाने की जानकारी दी गई। शिविर के विषय में जानकारी देते हुए रेंज आफिसर जयदेवी श्रवण कुमार ने बताया कि वनसमृद्धि – जनसमृद्धि योजना के तहत वन मंडल सुकेत के रोहांडा क्षेत्र के ग्रामीणों को के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों को क्षेत्र में लगाए जाने वाले पौधों व जड़ी बूटियां के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

उन्होंने कहा कि वनसमृद्धि – जनसमृद्धि योजना के तहत लोगों को वनों के बारे में विस्तृत जानकारियां देना सरकार का सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सुकेत वन मंडल के डीएफओ सुभाष पराशर सहित रोहांडा पंचायत के पूर्व प्रधान प्रकाश चंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।