कंवर ने की कोरोना संक्रमित परिवार की मदद, एकमात्र नेगेटिव सदस्य का करवाया डायलिसिस

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर फोन के माध्यम से लगातार कोरोना संक्रमितों का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्हें बडुआ गांव के एक ऐसे परिवार का पता चला, जिसमें एक व्यक्ति को छोड़ बाकी सभी कोविड पॉजीटिव हैं। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने बताया गया कि एकमात्र नेगेटिव सदस्य को डायलिसिस की आवश्यकता है लेकिन परिवार के बाकी सदस्य पॉजीटिव हैं, ऐसे में वह स्वयं अस्पताल नहीं पहुंच सकता।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस संबंध में सीएमओ ऊना से बात की और एंबुलेंस भिजवाई ताकि उसका डायलिसिस करवाया जा सके। वीरेंद्र कंवर ने पीडि़त को आर्थिक सहायता भी प्रदान की तथा कहा कि जब तक उसे डायलिसिस की आवश्यकता होगी तो वह उसकी मदद रहेंगे। कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है तथा आवश्यकता पडऩे पर लोग सीधे उनसे भी बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को भी सरकार व जिला प्रशासन के आदेश मानने चाहिए, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके।