भाजपा द्वारा मनाए जा रहे जश्न पर विधायक विक्रमादित्य ने साधा निशाना

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

जयराम कैबिनेट मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने और नए मंत्रियों की ताजपोशी के बाद मनाए जा रहे जश्न पर कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर निशाना साधा ओर कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार के पास न तो दिशा है और न ही सोच है। सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। शिमला के अंदर नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें कैबिनेट मंत्री और उसके पीएसओ सहित परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके चलते एसपी ऑफिस ओर नगर निगम को सील करना पड़ रहा है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

सरकार ने इस इस कोरोना संकट में जहां आर्थिक स्तिथि पहले ही खराब है और कोष खाली है। वहीं, सरकार नए मंत्री बना कर सरकार के दम पर जश्न मना रही है। कांगड़ा में जगह-जगह रैलियां की जा रही है और फिजूलखर्ची की जा रही है, जबकि प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। ये सरकार पूर्व सरकार की योजनाओं के शिलान्यास करने में अढ़ाई साल गुजर दिए हैं और अढ़ाई साल कोरोना का बहाना बना कर निकाल देगी। इस सरकार को रिब्बन काटने वाली सरकार के रूप में भविष्य में जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का विपक्ष विरोध करता है, तो उन पर आरोप लगाए जाते हैं। सरकार खुद ऐसे कार्यों में संलिप्त पाई जाती है। विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार को चुनाैती देते हुए कहा कि अढ़ाई साल में एक कार्य या कोई नया प्रोजेक्ट ये सरकार बता दे जो शुरू किया गया है। सरकार पूर्व सरकार के कार्यों को करने में लगी है। इन्वेस्टर मीट ओर मंडी हवाई अड्डा बनाने के बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ है।