वर्चुअल स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयाेजन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

एंजल पब्लिक स्कूल सुंदरनगर के बच्चों ने सीबीएसई के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के तहत वर्चुअल स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम केरल के कंडोत्ती शहर के मरकजउल उलूम इंग्लिश स्कूल के बच्चों के साथ करवा गया। इस छात्र विनिमय प्रोत्साहन प्रोग्राम में यहां के स्कूल के बच्चों ने केरल के बच्चों के साथ उनके वहां के रहन-सहन खानपान और आसपास की प्रकृति के बारे में सवाल जवाब पूछे और वहां के बच्चों जिसमें राशा, रिधा, मिशेल नीलोफर आदि ने हिमाचल की जीवन शैली के बारे में बच्चों से रोचक प्रश्न पूछे। इस पर एंजल स्कूल के बच्चों ने उनके प्रश्नों में खासकर हिमाचली परिवेश यहां के रहन-सहन और खान-पान के ऊपर चर्चा हुई।

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की अध्यापिका रितिका कौशल ने बताया कि सीबीएसई क्लस्टर के अनुसार यह स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम रखा गया था। इसमें दूसरे प्रदेश के स्कूल के बच्चों के साथ हमारे स्कूल के बच्चों की इंटरेक्शन रखी गई थी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया और केरल के बारे में और नजदीकी से जाना और उनसे यह वादा किया कि कोविड महामारी के खत्म होने के बाद दसंवी कक्षा के बच्चे सुमेधा, अनमोल, दीक्षित और अंकिता उनके विद्यालय में कुछ समय बिताने जाएंगे।

उन्हें भी यहां हिमाचल आने का स्कूल के बच्चों ने न्योता दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्य रितिका कौशल ने बताया ऐसे तो यह प्रोग्राम में बच्चों ने यहां से केरल जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम वर्चुअल मीटिंग ही संपन्न हो पाया है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को दूसरे प्रदेशों के बारे में जानकारी हासिल करने का एक अच्छा मौका मिला।