विश्व चक्षु ने किया दूसरे दिन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर विश्व चक्षु ने किया। इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में चल रही प्रतियोगिता के शुभारंभ पर चक्षु ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार खिलाड़ियों के लिए बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन देने के लिए वचनबद्ध है और खेलों के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बैडमिंटन हिमाचल प्रदेश के गांव व शहर में सभी जगह खेले जाने वाला खेल है और इस क्षेत्र में प्रदेश के अनेकों ही युवा आगे बढ़े हैं । उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास होता है।

पहाड़ के युवाओं में दिखते हैं भविष्य के नेशनल प्लेयर…

विश्व चक्षु ने कहा कि पहाड़ के इन खिलाड़ियों में उन्हें साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, श्रीकांत किदांबी, गोपीचंद, प्रकाश पादुकोण जैसे बड़े खिलाड़ी नजर आते हैं। विश्व चक्षु ने कहा कि युवा यदि खेलों में मन लगाएंगे तो नशे से भी बचे रहेंगे। ऐसे में उन्होंने खेल क्षेत्र से जुड़े हुए सभी लोगों से आह्वान किया कि युवा पीढ़ी को खेल मैदानों तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दें। जिससे पहाड़ के युवक व युवतियों को नशे जैसी गंभीर बीमारी से बचा कर स्वस्थ बनाया जा सके।

इस मौके पर विश्व चक्षु ने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन का यदि कोई प्रस्ताव सरकार को भेजना होगा तो वह भी उसके लिए गंभीरता से प्रयास करेंगे। विश्व चक्षु ने आयोजकों को भी ऐसे आयोजन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील मनोचा, महासचिव पंकज शर्मा, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा, प्रेस सचिव विलास हंस , कार्यकारिणी सदस्य विक्रम चौधरी, पवन चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।