उपमंडल का दौरा कर लिया विकास कार्यों का जायज़ा

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने की साडा कमेटी उदयपुर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता। अपने आप विधानसभा क्षेत्र दौरे के चौथे दिन कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने उदयपुर उपमंडल का दौरा कर विकास कार्यों का जायज़ा लिया व साडा की बैठक की अध्यक्षता भी की। समीक्षा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि साडा के तहत उदयपुर में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

मृकुला माता मंदिर के एक कमरे में पुलिस बूथ खोला जाएगा, जहां इन कीमरों की मॉनिटरिंग मशीन लगाई जाएंगी, जिससे कि क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी तथा मंदिर की सुरक्षा भी मज़बूत होगी। वहीं, उदयपुर में एक सुलभ शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। सड़क को पक्का किया जाएगा तथा उदयपुर में बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

बैठक में उपमंडलाधिकारी उदयपुर कृष्ण चंद, नायब तहसीलदार नरेंद्र शर्मा, डॉक्टर सुषमा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात डॉ मारकंडा ने उदयपुर से 8 किलोमीटर आगे तिंदी की ओर दलेड नाले पर कलवट निर्माण के काम का निरीक्षण किया, जो कि जनता को समर्पित कर दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 94 आरसीसी ने पिछले एक वर्ष में युद्ध स्तर पर काम किया है। उन्होंने 94 आरसीसी के जवानों को फेस मास्क भी वितरित किए।