विद्यार्थियों को दी वोकेशनल मीडिया एंड इंटरटेनमेंट व हेल्थ केयर की जानकारी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

चंगर क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय दलोह में विद्यार्थियों को वोकेशनल विषय के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक मझीन में कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर टीकम राम एवं दीपिका राणा के साथ स्कूल के वोकेशनल समन्वयक विजय कुमार, लेक्चरर हिस्ट्री भी उपस्थित रहे। स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुलक्ष्णा ने बताया कि दसवीं के विद्यार्थियों को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों एवं उससे संबंधित रोजगार की जानकारी से अवगत करवाया गया।

साथ ही में हेल्थ केयर सेक्टर में विद्यार्थी अपना भविष्य कैसे संवार सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी भी दी गई। मुख्य अध्यापिका ने बताया कि उक्त विद्यालय के विद्यार्थी आगामी पढ़ाई के लिए मझीन स्कूल में प्रवेश लेते हैं।अतः उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण रही। विद्यार्थी जमा एक में मीडिया एवं हेल्थ केयर विषय को चुनकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। विद्यार्थियों में अंकिता, अमन गौरव व ममता आदि ने इस जानकारी की सराहना की। स्कूल के अध्यापकों सुमनकांत, विजय व रमेश इत्यादि ने भी इस कार्यक्रम को सराहा।