जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

एसके शर्मा। हमीरपुर

ग्राम पंचायत बधानी में दो दिवसीय सीनियर वॉलबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट हमीरपुर मुख्यातिथि थे। पूर्व जिला परिषद संगीता शर्मा मुख्य मेहमान, हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जागीर सिंह रंधावा, जिला हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के प्रधान रविंद्र सिंह पटियाल, प्रधान ग्राम पंचायत बधानी व जिला हमीरपुर वॉलीबॉल संघ के सहसचिव विनोद कुमार, नेशनल कोच अंकुर शर्मा, युवक मंडल बधानी के प्रधान राजन शर्मा, समाजसेवी पंडित संजीव कुमार व तथा स्थानीय जनता मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी सदस्य हिटलर ठाकुर ने किया।

इस प्रतियोगित में वॉलीबॉल टीम विजेता तथा वॉलीबॉल टीम उप विजेता रही। विजेता टीम को 2100 रूपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 1100 रूपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत बधानी, युवक मंडल बधानी व स्थानीय जनता के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें शामिल हैं। ये खिलाड़ी मंडी में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। ग्राम पंचायत बधानी के प्रधान विनोद कुमार ने युवक मंडल बधानी व स्थानीय जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।