योग क्रिया के माध्यम से स्वयंसेवियों ने योग के महत्व पर डाला प्रकाश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी में सात दिवसीय शिविर संपन्न

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खन्नी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने की जबकि सेवानिवृत शिक्षक विशम्बर दत्त ने बतौर मुख्यअतिथि समारोह में शिरकत की। स्वयंसेवियों ने इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत से की । एनएसएस प्रभारी अनिल कुमार ने शिविर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ेंः कारागार व सुधारात्मक सेवाएं विभाग में जेल वार्डर के भरे जाएंगे 91 पद

स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार जैसे मोबाइल के दुष्प्रभाव, एनएसएस की दिनचर्या पर लघुनाटक पेश किया। योग क्रिया के माध्यम से स्वयंसेवियों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस इकाई तथा प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समापन समारोह पर संबोधन में मुख्यअतिथि ने एनएसएस टीम और स्वयंसेवियों को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें