ऊना में मतदाता जागरूकता रैली निकाल किया शत प्रतिशत मतदान को प्रेरित

लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित: DC una

उज्जवल हिमाचल। ऊना

आम चुनावों में सबकी सहभागिता से अधिकतम मतदान तय बनाने के मकसद से आज ऊना में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस गतिविधि में राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता के संदेश वाली तख्तियों, बैनर्स और नारों के साथ लोगों को मतदान के महत्व तथा मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक किया।

जागरूकता रैली के सम्पन्न होने पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने सभी कैडेट्स और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी पात्र युवाओं से अपना वोट बनवाने और मतदान करके सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु या उससे अधिक के हो रहे किसी युवा ने यदि अभी अपना वोट नहीं बनवाया है तो वह वोट जरूर बनवा ले। 4 मई तक मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जा सकता है।

लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ऊना में स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की नवीन और पारंपरिक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों को साथ लेकर मतदाता जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये भाषण, रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि पहली जून को मतदान के दिन जिले में सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और अपने मताधिकार का उपयोग करें। सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता लोकतंत्र के लोकपर्व में सम्मिलित हों और सही तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें