20 मई से 29 मई तक घर-घर डाले जाएंगे वोट

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
बिपाशा सदन मंडी में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करवाने वाले मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 310 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। मोबाइल पार्टियां 20 मई से लेकर 29 मई तक दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से घर-घर जाकर मतदान करवाएंगी। जिला में 10140 दिव्यांग मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाता 6491 और महिला मतदाता 3649 हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के 8755 मतदाता हैं जिनमें पुरुष मतदाता 3397 और महिला मतदाता 5358 हैं।
नायब तहसीलदार राजेश जोशी और हरनाम सिंह ने पोलिंग पार्टियां को मतदान करवाने के प्रति प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी के साथ एक माइक्रो पर्यवेक्षक, पुलिस कर्मचारी, पोलिंग एजेंट साथ होगा। मतदान करने की वीडियोग्राफी भी साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां यहां से पूरा प्रशिक्षण प्राप्त करके जाए ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...