व्यास नदी काे प्रदूषित करने वालों के विरुद्ध हाेगी कार्रवाई

एमसी शर्मा । नादौन

व्यास नदी में कूड़ा-कचरा डालकर प्रदूषित करने वालों के विरुद्ध व्यापार मंडल ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है। नादौन दौरे पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल को ज्ञापन देकर व्यापार मंडल ने कहा कि नदी का पानी प्रदूषित होने से यहां लगी पेयजल योजनाओं द्वारा यही दूषित पानी घरों में पहुंच रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की अगवाई में रमेश जैन, सन्नी सोनी व रजत कपिल आदि ने कहा कि शहर के साथ बह रही व्यास नदी में एक और कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर शहर की नालियों के माध्यम से भी पूरे बाजार व शहर के घरों का गंदा पानी भी नदी में जाकर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में तो बाजारों का कूड़ा-कचरा भी ढलान के कारण सीधे व्यास नदी तक पहुंच जाता है।

व्यास नदी पर शहर के आसपास कई पेयजल व सिंचाई की उठाऊ जल योजनाएं हैं। ऐसे में दूषित पेयजल लोगों के घरों तक पहुंचने से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाए तथा नदी के जल को
प्रदूषित करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में डॉ राजीव ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।