झुम्भ का वार्ड-1 बना कन्टेनमेंट जोन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर की पंचायत झुम्भ के बार्ड एक को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। वहीं, झुम्ब पंचायत के वार्ड-2 परौल व वार्ड-3 जैट को बफर जोन में रखा गया है। इसके साथ ही झुम्भ पंचायत से जुड़े पंचायत टकोली के वार्ड-7 को भी बफर जोन में रखा गया है। बता दें गत दिवस उपमंडल की पंचायत टकोली के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

सनद रहे उक्त परिवार आजकल साथ लगती पंचायत झुम्भ खास में नए बनाए मकान में रह रहा था। इसलिए पाबंदी की ज्यादा गाज पंचायत झुम्ब पर पड़ी है। डीएसपी ज्वाली ओंकार चंद ठाकुर ने बताया उपरोक्त क्षेत्र जहां उपमंडल नागरिक कार्यलय फतेहपुर के अधीन पड़ता, लेकिन पुलिस थाना ज्वाली ही है। इसलिे ज्वाली पुलिस की टीम कन्टेनमेंट जोन में तैनात कर दी गई है। बताया कन्टेनमेंट जोन से अब किसी को भी बाहर जाने व बाहर से आने की अनुमति नही रहेगी।