नगर पंचायत का वार्ड-4 और 6 अब आरक्षित नहीं

एसके शर्मा। हमीरपुर

नगर पंचायत भोटा में शहरी निकाय चुनाव के लिए वार्ड बंदी का कार्य पूरा किया गया। एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक में जनसमूह के सामने पर्ची सिस्टम की सहायता से सात वार्डों की वार्ड बंदी की गई। इसमें वार्ड-1 अनुसूचित वर्ग के लिए, वार्ड-2, 3 और 4 सामान्य महिला वर्ग के लिए, वार्ड-5 अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए तथा वार्ड-6 और 7 सामान्य वर्ग के लिए चुने गए हैं। बता दें कि पूर्व में वार्ड नंबर एक और पांच सामान्य वर्ग के लिए था, लेकिन इस बार एससी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।

वहीं, पूर्व में वार्ड-4 और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था, जो इस बार सामान्य वर्ग के लिए रखा गया है। इस मौके पर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार, तहसीलदार बड़सर एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत भोटा ओम प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार भोटा रमेश चंद शर्मा व कमल डोगरा व नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अरुण सोनी, विनोद कतना, अश्विनी सोनी, पंकज वर्मा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद शरण प्रसाद, जगदीश चंद, संजय कुमार, देशराज शर्मा, बालकृष्ण, ललित, मोहन, भार्गव, राजेंद्र वर्मा, पवन कुमार व अनंत कुमार आदि उपस्थित रहे।