गोहर में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया वार्ड पंच

Ward Punch caught stealing electricity in Gohar

उज्जवल हिमाचल। गोहर

विद्युत उपमण्डल गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाला के गांव शाला में एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करना महंगा पड़ा है, विभाग ने उसे रंगे हाथों पकड़ा है। विद्युत विभाग को मिली शिकायत पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर शाला गांव के प्रेम सिंह पुत्र भदरु जो की ग्राम पंचायत शाला का वार्ड शाला का वार्ड पंच भी है।

घर के कार्य में लगे कट्टर को चलाने के लिए उसने डायरेक्ट बिजली की तारों को जोड़ा हुआ था व विभाग के कर्मचारियों ने उसे चोरी करते हुए मौके पर ही पकड़ा। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसका बिजली का कनेक्शन काटा और राज्य विद्युत बोर्ड अधिनियम के तहत उसे बिजली चोरी करने के अपराध में जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ेंः विश्व के सबसे घातक पर्वत को फतह करके किन्नौर के पहले यंग सिविलियन बने अमित नेगी

सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल गोहर के इंजीनियर हरीश शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता प्रेम सिंह को बिजली चोरी करते हुए विभाग ने उसे रंगे हाथों पकड़ा है और उसे ऐसा करने के जुर्म में विभाग द्वारा उसे ₹4800 का जुर्माना लगाया गया है व साथ ही उसके घर की बिजली की सप्लाई भी काट दी थी लेकिन उपभोक्ता द्वारा जुर्माना अदा करने के बाद विभाग ने उसकी सप्लाई सुचारू की और उसे चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।