पेपर समाप्त हाेने के बाद की जानी चाहिए थी प्रमाेट करने की घाेषणा : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर

शिक्षा विभाग ने सरकार के निर्देश अनुसार कक्षा पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की घोषणा मीडिया में कर दी है, जबकि आठवीं कक्षा की परीक्षाएं अब तक जारी हैं। 24 मार्च, 2021 को आठवीं और 15 मार्च, 2021 को पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होंगी, लेकिन विद्यार्थियों में प्रमोट होने की खबर से परीक्षाओं को लेकर संशय उत्पन्न हो गया है। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने कहा कि प्रमोट होने की घोषणा के बाद विद्यार्थियों के परीक्षा न देने अथवा अगले माह देने हेतु भ्रम की स्थिति बन रही है।

इसलिए बच्चों को प्रमोट करने की औपचारिक घोषणा मीडिया में परीक्षाएं समाप्त होने के बाद ही की जानी चाहिए और विद्यार्थियों को परीक्षाओं पर फोकस करने हेतु कहना चाहिए। क्योंकि कोविड के बाद भी इन बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न-पत्रों का कठिनाई स्तर यथावत है। ऐसे में बच्चों को पेपर्स को गंभीरता से लेने हेतु प्रेरित करना चाहिए। प्रमोट करने की मीडिया में घोषणा पेपर खत्म होने पर की जाती तो

बेहतर होता ।