बिलासपुर में घरों के अंदर जमीन और दीवारों से निकल रहा पानी, प्रशासन भी हैरान

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर शहर में हैरान कर देने वाला एक अनोखा मामला सामने आया है। जी हां बिलासपुर शहर के कईं इलाकों के घरों में एकाएक सीलन आने के मामले ने स्थानीय लोगों को परेशानी में डाल दिया है। यह मामला केवल एक घर या एक मौहल्ले का नहीं बल्कि कईं जगहों का है। बिलासपुर के डियारा सेक्टर, रौडा सेक्टर, सिनेमा कलोनी, कल्लर व बरठीं सहित कई इलाकों के घरों में सीलन से कमरों में पानी भर गया है जिसे लोग वाइपर के जरिये निकाल रहे है।

वहीं सीलन के आने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है मगर इस घटना से लोग डरे हुए हैं कि कहीं ज्यादा सीलन की वजह से उनके घरों को नुकसान तो नहीं पहुंचेगा।

स्थानीय लोगों की माने तो बीते दो-तीन दिनों से उनके घरों में सीलन की समस्या आ रही थी और जब यह सीलन बढ़कर फर्श से दीवारों तक जा पहुंची तो वह घबरा गए और प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। वहीं लोगों का कहना है कि मार्च महीने की इस गर्मी में कमरों के अंदर सीलन आना चिंता का विषय है जो कि आज से पहले कभी भी ऐसा देखने को नहीं मिला है।

वहीं स्थानीय लोगों ने उपायुक्त बिलासपुर से जल्द से जल्द इस मामले का संज्ञान लेकर एक विशेषज्ञों की टीम के जरिये पूरे मामले का निरीक्षण करवाने व समस्या का समाधान करने की मांग की है।

वहीं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय भी इस अनोखे मामले से हैरान है और उनका कहना है कि सीलन की मुख्य वजह धरती के अंदर की नमी है जिसके कारणों का पता लगाने के लिए जल्द ही हैड्रोलॉजिस्ट की टीम को बुलाकर मामले की जांच करवाई जाएगी ताकि समय रहते इसका समाधान निकाला जा सके।