प्रदेश में एक ऐसा गांव जहां बूंद-बूंद के लिए तरस रहे लोग

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश के गांव गयौरा में जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना के तहत वने टैंक से आज तक पीने का पानी गांववासियों द्वारा वितरित न होने से ग्रामीणों में काफी रोष आज पाया गया है। यह जानकारी गांववासियों ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति में माध्यम से बताया कि यह कैसा टैंक है जिसको निर्मित हुए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन विभाग आज तक इस निर्मित टैंक में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं दे सका। लोगों का कहना है कि सरकार के जल शक्ति विभाग की व्यवस्था परिवर्तन का एक नमूना नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के गांव गयौरा में अभी तक गांववासियों को देखने में मिल रहा है।

लोगों का कहना है कि आजकल भयंकर गर्मी में एक तरफ़ लोगों को पेयजल आपूर्ति को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ विभाग इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। पीड़ितों का कहना है कि इस मामले में गांव का एक प्रतिनिधिमंडल नूरपूर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का से कंडवाल में उनके घर पर इस मामले में मिला था। इस शिष्ट मंडल को विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा लेकिन आज़ तक हिमाचल प्रदेश सरकार के विधायक रणवीर सिंह निक्का गांववासियों की इस समस्या का समाधान नहीं कर सके।

गांववासियों का यह कहना था कि चुनाव के दौरान रणबीर सिंह निक्का आपकी समस्याओं का समाधान विधायक के रूप में नहीं नूरपूर बेटे के रूप में करेगा। आज़ दिन तक निर्मित टैंक में पानी न वितरित होने से गांववासियों में विभाग के खिलाफ रोष पाया गया है। गांववासियों का विभाग पर यह आरोप है कि अभी तक विभाग विजली व्यवस्था क दुरस्त नहीं कर सका। आज गांववासियों ने चेतावनी दी कि विभाग ने इस निर्मित टैंक में पानी न डाला तब समस्त गांववासी जल शक्ति विभाग अधिशासी अभियंता के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस मामले में नूरपूर में तैनात अधिशासी अभियंता आनन्द बलौरिया का कहना है कि इस निर्मित टैंक से पानी का वितरण न होना केवल बिजली व्यवस्था की समस्या है जिसको दूर करने में विभागीय अधिकारी डटे हुए हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...