जल गुणवत्ता कीट के माध्यम से लाेगाें किया जागरूकता

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

ग्राम पंचायत तरसूह में आज जल शक्ति विभाग कांगड़ा के खंड समन्वयक कपिल डोगरा ने जहां लोगों को जल जनित रोगों के बारे में जल गुणवत्ता कीट के माध्यम से जागरूकता दी और भविष्य में सभी से आग्रह किया कि जितने भी प्राकृतिक जल स्रोत हैं, उनको साफ-सुथरा रखें और संजू के रखें, जिससे कि जो पानी की किल्लत हो रही है, उससे बचा जा सके।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

उन्होंने बताया कि अगर पानी में गंदगी आ जाए या पानी गंदा हो जाए, तो उसका हम क्लोरीन लेशन कर सकते हैं। उसकी विधि को भी बताया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सचिव वंदना, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल कर्मचारी ने भाग लिया इस कार्यक्रम में ग्रामीण युवा संगठन के सलाहकार अक्षय चौधरी ने भी सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।

पंचायत सचिव वंदना ने बताया कि आजकल बरसात का मौसम है और आजकल विशेष करके टाइफाइड जैसी बीमारियां पानी के कारण ही होती है। अतः हमें स्वच्छ पानी पीना चाहिए। उन्होंने महामारी काेराेना के ऊपर भी जानकारी दें। क्योंकि इस समय अपने बचाव में ही बचाव है।

Comments are closed.