पानी की किल्लत से लाेग परेशान, विभाग बेखबर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत अप्पर बैहली के वार्ड-6 में कुछ लोगों को गर्मी में पेयजल की पानी को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस समस्या के संदर्भ में नाचन जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या को लेकर रू-ब-रू हुए। ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या कई सालों से बरकरार है।

सरकार की ओर से कई वर्षाें पहले यहां पर टैंक भी स्थापित कर दिया गया था, लेकिन विभाग आज दिन तक पानी की पाइप नहीं बदल पाया है। इससे गर्मियों के दिनों में यहां पर पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

ग्रामीणों ने इस वैश्विक कोरोना महामारी के बीच में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए खाली बर्तन दिखा कर अपना रोष जताया और नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जलशक्ति विभाग के मंत्री सहित अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है।

अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि लोगों को पानी लाने के लिए हैंडपंप और दो-तीन किलोमीटर सफर तय करके जल स्त्रोत पर पहुंच रहे हैं। वहां से पानी भर लाना पड़ रहा है। इस मौके पर द्रोमती देवी, लता देवी, कांता देवी, बिन्द्रा देवी, नागणु राम, रूप लाल, प्रेम लाल, पिन्कु, निकु राम, दया राम, राकेश कुमार, हिमा राम, देवी राम, राजु सहीत अन्य उपस्थित रहे।

उधर,मामले को लेकर जल विभाग कनैड के एसडीओ योगेश कपूर ने कहा कि इस वार्ड में कुछ लोगों को पानी की समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर 32 एमएम की नई पाईपलाईन विभाग द्वारा बिछाई जा रही है। इसका कार्य जल्द पूरा हो जाएगा।