14.54 करोड़ रुपये से होगी बंजार में जल आपूर्ति दुरुस्त

सकुंतला ठाकुर। कुल्लू

बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत गड़सा सैंज, बजौरा से लेकर बंजार घाटी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर करीब 14.54 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने दी है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन में हर घर नल से जल योजना के तहत 2022 तक हर घर में नल लगाने का सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए करोड़ों की योजनाओं पर वर्तमान में काम किया जा रहा है।

  • 14.54 करोड़ रुपये से होगी बंजार में जल आपूर्ति दुरुस्त

विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 24 विभिन्न योजनाओं के लिए 14.54 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं व सभी योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त गत सप्ताह ही पूरी विधानसभा के लिए राज्य स्तरीय योजना स्वीकृत समिति से 25.58 करोड़ रुपये की एक बड़ी पेयजल योजना की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।

  • 25 करोड़ की योजना को मिली स्वीकृति, पेयजल आपूर्ति में होगी वृद्वि

इस योजना में पेयजल योजना पालगी, ढलान और माहुन, पेयजल योजना ढलान बरशोगी, गड़सा, रैला-रोट, भलाण, धारा-स्लैश, तलाड़ा, रोनाल, दोनाल, कशादी, पंचबेरा, माउल, दाड़ी फ्लाना, कोठी चैहनी, खाड़ागाड़, बलागाड़, सिराज, सेरी, लोट्ला, तांदी- चेथर, पेखड़ी, तिंदर, सरची, बड़ाग्रां, फाटी ज्यौरी, ग्लोन, लैड़ा, टिलर, थाटीबीड़, फाटी रत्वाह में वृद्धि व निर्माण किया जाएगा। सुरेंद्र शौरी ने इस बड़ी स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री व जल शक्ति मंत्री का आभार जताया है।