मौसम ने फिर बदली करवट, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, निचले क्षेत्र में बूंदाबांदी होने से मौसम एक बार फ‍िर से ठंडा हो गया है। मौसम विशेषज्ञों ने दो दिन शनिवार व रविवार को प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया था। जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। कांगड़ा घाटी सहित समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। लाहुल स्‍पीति सहित मनाली व किन्‍नौर की पहाड़ियों पर भी हिमपात हो रहा है। इससे पूरे प्रदेश में लोगों को फ‍िर से ठंड का अहसास हो रहा है।

काफी दिनों से बारिश न होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। इस कारण लोगों ने गर्म कपड़े पैक करना शुरू कर दिए थे। लेकिन एक बार फ‍िर से लोगों को गर्म कपड़ों की ओर रुख करना पड़ा है। बूंदाबांदी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।