शिमला में पड़े ओले, झमाझम बारिश से बदला मौसम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला में आज दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली है। हल्की बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आज प्रदेश के अंदर कुछ स्थानों पर बारिश के साथ लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा की ऊंची चोटियों पर बी बर्फबारी की संभावना है जिससे तापमान में तीन से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट की संभावना हैं। कल से नौ दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें