प्रदेश के मौसम ने बदली करवट…! बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

18 से 21 तक येलो अलर्ट जारी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ के साथ बिजली कड़कने का और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज आंधी चलने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को रोहतांग सहित कई ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और शिमला में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 18, 19, 20 और 21 के लिए भी येलो अलर्ट जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...