प्रदेश में अगले तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों में तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ स्थानों पर आज व कल अंधड़ चलने का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों में तीन दिनों तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ स्थानों पर आज व कल अंधड़ चलने का अलर्ट है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कुछ स्थानों पर शनिवार व रविवार को हल्की बारिश के साथ अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 10 से 12 जून तक कम ऊंचाई वाले भागों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, प्रदेश की राजधानी शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। राज्य के सभी भागों में 10 से 14 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 15 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश होने के आसार हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...