प्रदेश में चल रहा भीषण गर्मी का दौर…! इस दिन से मौसम में आएगा बदलाव

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा। इससे पहले 2014 में 31.4 था। सुंदरनगर में पारा 41.2 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पूर्व वर्ष 2019 में 41.6 डिग्री रहा था। सिरमौर, मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, कांगड़ा और कुल्लू लू की चपेट में हैं। 10 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 18 जून से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है।

19 से 23 जून तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकांश क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी रही। नाहन में 29 साल बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हुआ। इससे पहले वर्ष 1995 में यहां का अधिकतम पारा 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा था।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...