कोरोना हुआ तो क्या हुआ: नादौन की बसों में उड़ रहीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

एमसी शर्मा। नादौन
जहां एक ओर करोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी और बसों में तय नियमों की अवहेलना करते हुए अधिक संख्या में लोगों को बैठाया जा रहा है। नादौन बस अड्डा से आसपास के क्षेत्रों में लोकल रूट पर चलने वाली बसों में खचाखच भरी हुई सवारियों को अक्सर देखा जा सकता है। आरोप लगाते हुए क्षेत्र के लोगों जीवन राम, मनोज, रामलाल, शिव कुमार, सुरेश कुमार, जसवीर सिंह, बाबूराम व प्यारे लाल आदि ने बताया कि जब सरकार ने बसों में सवारियां बैठाने के लिए नियम तय कर दिए हैं तो फिर बस चालक व परिचालक क्यों नियमों को ताक पर रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है उसे देखते हुए इन नियमों का कड़ाई से पालन करवाना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि नादौन बस अड्डा पर अक्सर देखा जा सकता है कि बसों में भीड़ लिए यह बसें कैसे रवाना हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस संबंध में उचित कदम उठाए जाएं। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि बसों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है तथा साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने बस चालकों व परिचालकों को भी चेतावनी दी कि पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।