यह क्या! 19 दिन में ही उखड़ गई टारिंग

दिनेश धीमान। इंदौरा
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोडऩ से समून तक नई बनी सड़क का मुद्दा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी गरमाया हुआ है। ज्ञात रहे कि यह सड़क मार्ग काफी अर्से बाद बना था ओर पहली बार इस पर टारिंग बिछाई गई थी। गांववासियों ने सड़क मार्ग बनाने पर विधायक रीता धीमान ओर विभाग की भी काफी सराहना की थी, परंतु लगभग 19 दिनों बाद ही टारिंग उखड़ गई और गांववासियों ने इसकी फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

घोडऩ से समून सड़क निर्माण में सामने आई बड़ी लापरवाही

इस पर विधायक व विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसकी मरम्मत कर दी जाएगी। वहीं इस मामले ने फिर सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है क्योंकि लगभग 2 महीने में ही उक्त सड़क मार्ग की टारिंग जगह जगह से उखड़ गई है। सड़क की दशा देखकर साफ पता चलता है कि इस सड़क का निर्माण गुणवत्ता मापदंडों के आधार पर नहीं हुआ है। गांव वासी अंकुश पठानिया ने कहा कि विधायक द्वारा किए गए प्रयासों से इस सड़क मार्ग का निर्माण हुआ परंतु विभाग और ठेकेदार ने निर्माण कार्य को गुणवत्ता मापदंडो को ध्यान में रखकर कार्य नहीं किया। हम विभाग के संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते है। इस सारे घटनाक्रम में विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है क्या विभाग निर्माण कार्यों का निरीक्षण नहीं करता। यदि निरीक्षण किया जाता है तो ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न होती है।

ठेकेदार को जारी किया है नोटिस

इस विषय में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरुण वशिष्ठ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उक्त ठेकेदार को नोटिस दे कर सड़क मार्ग को बनाने के आदेश दे दिए गए हैं।

वही ठेकेदार नीतीश महाजन का कहना है गांव वासियों द्वारा सारा पानी सड़क की ओर कर दिया है, जिससे यह समस्या आई नहीं तो सड़क में डाले गए मेटीरियल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है