हिमाचल में जुलाई माह में मॉनसून ने तोड़ा पिछले 17 साल का रिकॉर्ड

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में बरसात इस बार जुलाई माह में कहर बनकर बरसी है। जुलाई माह में इस बार बरसात ने पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। 2005 के बाद 2022 में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। विभाग ने आगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आगे भी मानसून की बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों के लिए भी प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से नदी, नालों और भूस्खलन से बचने की सलाह दी गई है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस बार जुलाई माह में 2005 के बाद ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अभी भी जुलाई माह बचा हुआ है। बाकी बचे दिनों में भी प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहेगा और 27 से 29 तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।