प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी, 19 तक रहेगा मौसम खराब

उज्जवल हिमाचल। शिमला

देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है। देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश अभी भी जारी है। बीते दिनों भी कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। जबकि आज भी कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। हालांकि इस बार मानसून पिछले साल के मुकाबले देरी से आया था। ऐसे में इस बार मानसून देरी से ही जाएगा। मौसम विभाग ने आज भी देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

वहीं, हिमाचल की बात की जाए तो मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 19 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, आज के लिए विभाग द्वारा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।