शनिवार से छह जिलों में तीन दिन मौसम रहेगा खराब, ओलावृष्टि की चेतावनी

उज्जवल हिमाचल । शिमला

प्रदेश में शनिवार से तीन दिन मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्राें में भारी बारिश और ओला वृष्टि हाेगी। इसे लेकर माैसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी ऊना, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला के लिए जारी की गई है। माैसम विभाग ने छह मई तक प्रदेश के मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्राें में माैसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

पहली मई से तीन मई तक मैदानी क्षेत्राें में माैसम साफ बना रहेगा। चार मई से मैदानी क्षेत्राें में भी माैसम असर दिखाएगा। शुक्रवार काे शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्राें में हल्के बादल छाए रहे। इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

शिमला का अधिकतम तापमान 25 डिग्री, सुंदरनगर में 34, ऊना में 39, साेलन 33, बिलासपुर 36 और हमीरपुर 35 डिग्री सेल्सियस रहा है। माैसम विभाग ने 5 मई तक से मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्राें में भारी बारिश होने की संभावना है।