आखिर क्यों लटका…? सोलन में पांच नशा मुक्ति केंद्रों पर ताला

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

नशा लगातार एक गंभरी बीमारी बनती जा रही है और युवा पीढी का नाश कर रहा हैै। हाल ही में परवाणु में नशा मुक्ति केन्द्र से पंद्रह के करीब लडकियां भाग गई थी उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें यहां भी नशा दिया जाता था। जिसका लाभ नशा मुक्ति केन्द्र खोलने वाले उठा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जिला सोलन में निजी क्षेत्र में कुल 22 नशा मुक्ति केंद्र हैं और इनकी लगातार अनियमितताओं की सूचना मेंन्टल हैल्थ अथॉरिटी, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग को मिल रही थी। इसी के चलते मेंन्टल हैल्थ, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने सामूहिक निरिक्षण किया जिसके बाद जिला में अनियमितताएं पाए जाने वाले पांच नशा मुक्ति केंद्रों को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः जनता की हर मांगे जल्द होंगी पूरी : शिक्षा मंत्री

इनमें से चार परवाणु व एक नालागढ़ का बताया जा रहा है। यह बात मुख्यचिक्तिसा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में कुल 22 नशा मुक्ति केन्द्र चल रहे थे इसमें अनियमितताएं की खबरें लगातार आ रही थी जिसके बाद मेंटल हैल्थ शिमला की टीम, स्वास्थ्य विभाग सोलन व पुलिस विभाग ने सामूहिक निरिक्षण किया। जिसके बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी गई। इसी के चलते सरकार ने पांच नशा मुक्ति केन्द्रों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें