बीजेपी के नेता क्यों नहीं मांगते अपने आधार पर वोट…?

दो वर्षों से रेल पुल न होने से जनता उठा रही भारी नुकसान

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित सड़क विस्तारीकरण निर्माण कार्य पठानकोट मंडी 154 युद्धस्तर पर जारी है लेकिन अव्यवस्थित ढंग से सड़क विस्तारीकरण निर्माण के कारण दोनों तरफ सड़क की हालत खराब होने से अकसर यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसी संर्दभ में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कांगड़ा-चंबा सांसद किशन कपूर से यह प्रश्न किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का गुणगान आप जनता में कर रहे हैं लेकिन चक्की पुल व रेलपुल के पुनःनिर्माण के प्रति आपने क्या प्रयास किए हैं।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा की जनता दो वर्षों से रेल पुल न होने के कारण आर्थिक दृष्टि से भारी नुकसान उठा रही है लेकिन केंद्र सरकार हिमाचल में अपनी गारंटियों का झूठा गुणगान करके जनता को गुमराह कर रही है और विपक्ष हिमाचल में अकसर विधानसभा सदन से वॉकआउट कर सरकारी कार्य में बाधा डालते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्या उनको यह चक्की पुल व रेल पुल निर्माण कार्य चक्की नदी के तट्टी करण कार्य पर किया गया करोड़ों का खर्च या केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यशैली की तरफ कोई भी ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में ही तट्टी करण का कार्य युद्धस्तर पर क्यों किया जाता हैघ् जो कि संदेह के घेरे में लगता है।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ों की रानी शिमला में अब तीसरी आंख रखेगी पैनी नज़र…!

प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विपक्ष से यह प्रश्न किया कि बीजेपी के नेता हिमाचल में मोदी के नाम पर ही वोट क्यों मांगते है। क्या बीजेपी के तमाम नेता अपने आधार पर जनता से वोट क्यों नहीं मांगते है। हिमाचल की जनता ने कांग्रेस की लोकप्रियता का प्रमाण तो सरकार बना कर दे दिया लेकिन अब देश में कांग्रेस 2024 में जोरदार वापसी कर रही है।

सवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें