नूरपुर में जंगली पशुओं ने उजाड़ दी 6 कनाल में लगी खीरे की फ़सल

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत थोडा में कालू चौहान किसान की 6 कनाल में लहरा रही खीरे की फ़सल को पशुओं ने उजाड़ दिया जिस कारण कालू चौहान की मेहनत पर ऐसे पशुओं ने पानी फेर दिया। इस अवसर पर पीड़ित किसान कालू चौहान ने कहा कि लगभग 60हजार खर्च करके भारी मशक्कत के बाद यह फसल लगाई थी जिससे 2लाख रुपए तक की आमदनी होने का अनुमान था। महंगा वीज इसके लिए खरीदा था तथा महंगी खाद व अन्य चीजों को जुटा कर रह फसल तैयार की थी। अपनी कामयाबी पर झूमता हुआ कालू चौहान गत सप्ताह पहली फसल एकत्रित करने हेतु सब्जी मंडी तक ले जाने का स्वपन अभी देख रहा था लेकिन एक ही रात में पशुओं ने उसकी मेहनत व उम्मीदों पर पानी फेर दिया।जिस कारण वह मायूस हो गया।

कालू चौहान के लिए अभागी रात असहाय पशुओं का बड़ा समूह खेत में आया तथा एक ही रात में उसके खीरों को तथा समस्त वेल को तहस नहस कर गया। सूबह जब वह अपने खेत में लहराते हुए खीरे की फसल को देखने गया हालत देखकर उसकी आंखों में अंधेरा आ गया। सपने चूर चूर हो गए। उसका यह भी कहना था कि गत वर्ष की तरह इस इस भी खीरे की फसल से 2लाख रुपए की आमदनी कर लेगा लेकिन परिणाम इसके विपरित रहा। 60 हजार रुपए भी डूब गए अव किसको दोष दे ऐसा सोचकर कालू चौहान मानसिक तौर पर परेशान हो गया है। इस मामले में कालू चौहान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर से आग्रह किया है कि मंहगाई के दौर में उसे सरकारी मदद दी जाए ताकि अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

भविष्य में सरकार इस मामले में जंगली जानवरों व बंदरों तथा आवारा पशुओं व पालतू पशुओं के लिए एक सख्त कानून लागू करें जिससे भविष्य में किसी भी किसान की फसल कालू चौहान की तरह नष्ट न हो सके। ऐसे आदेश पंचायतों को दिए जाएं ताकि किसान इन्हीं कारणों से मायूस न हो सके। भारतीय किसान संघ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूकखू को एक पत्र भेजा है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...