SMC पर फैसला बदला तो करेंगे आत्मदाह: बेरोजगार संघ

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने राज्य सरकार को दी चेतवानी अगर प्रदेश सरकार ने एसएमसी शिक्षक नीति मामले पर उच्च न्यायालय के निर्णय द्धारा दिए गए निर्णय को नहीं किया लागू तो संघ राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन , संघ आत्मदाह जैसे कदम उठाने से नहीं करेगा गुरेज , जिसके प्रति प्रदेश सरकार पर जिम्मेदार होगी। हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने राज्य सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने एसएमसी शिक्षक नीति मामले पर उच्च न्यायालय के निर्णय द्धारा दिए गए निर्णय को नही लागू किया तो संघ राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन शुरू करेगा तथा आत्मदाह जैसे कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार पर होगी।

संघ ने प्रदेश सरकार से इस निर्णय के आधार पर एसएमसी शिक्षक भर्ती को रद्द कर भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेशाध्यक्ष किशोरी लाल एवं महासचिव लेख राम सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सात आठ वर्ष पहले प्रदेश के जनजातीय जिलो में स्टाप गैप अरेंजमेंट के आधार पर एसएमसी शिक्षको की भर्तियां की थी। लेकिन तब लेकर आज तक सरकार इन शिक्षकों की सेवा विस्तार बढा रही है। जबकि आज भी 2003 से पहले के बेरोजगार प्रशिक्षित शिक्षक रोजगार पाने के लिए इधर उधर भटक रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रदेश उच्च न्यायालय ने एसएमसी शिक्षकों की भर्तियों को रद्द करने का आदेश दिया है तो सरकार इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय जाने की तैयारी कर रही है जिससे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इन पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय जिलों किन्नौर, चंबा व लाहौल स्पीति में कुल 792 एसएमसी शिक्षक नियुक्त हुए थे लेकिन मैदानी जिलों में भी 580 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ ने इस मुददे पर एसडीएम व एडीएम के माध्यम के कई बार ज्ञापन प्रेषित किया व अवगत करवाया। परंतु सरकार के कानों पर आज तक जूूं तक नहीं रेंगी है।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीटीए शिक्षकों के नियमतिकरण में भी रोस्टर को अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने संघ की मांगों पर गौर करने की मांग की है अन्यथा संघ से जुड़े बेरोजगार शिक्षक वर्ष 2022 के चुनावों में प्रदेश सरकार के मिशन रिपीट को मिशन डिफिट करने से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर मुख्य संगठन सचिव पुरषोत्तम दत्त प्रेस सचिव प्रकाश चंद, जिलाध्यक्ष किशोरी लाल उपाध्यक्ष प्रीतम चंद महासचिव कपिल धीमान सह सचिव दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष तिलक राज तथा प्रेस सचिव राज पाल उपस्थित रहे।