नूरपुर में हर बूथ से 10 युवाओं को जोड़कर पार्टी को बनाएंगे मजबूत: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर जिला कांगडा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय महाजन ने आज काग्रेस पार्टी के कार्यलय में भलूण कोपडा खजन औद हटली जम्बाला के बूथ स्तर की एक बैठक में हर बूथ पर 10 युवाओं को जोड़ने की मुहिम आरम्भ की। महाजन ने कहा कि इस अभियान से नुरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में मीटिंग रखी गई है। जिसमें हर बूथ 10 युवाओं जोड़ने की मुहिम छेड़ी गई है इस प्रोग्राम से नुरपुर विधानसभा क्षेत्र की हर पचायत के हर बूथ पर कांग्रेस पार्टी को नयी सजवनी मिलेगी तथा पार्टी में यूथ का मनोबल बढेगा।

उन्होंने कांग्रेस सेवादल नुरपुर की टीम के कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार सेवा दल ने बिना किसी मोह के अपनी सेवाएं हर बूथ में दे रहा है। जो कि प्रशंसनीय है। अनुशासन में नूरपुर सेवा दल की कारगुजारी आज के दौर में एक इतिहास है विपक्ष में रहकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हर बूथ पर लोगों को जागरुक ही नहीं किया अपितु नुरपुर क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का समाधान भी खुद किया चाहे पानी की समस्या, स्वास्थ्य, सड़क, पैंशन या फिर खाद्य आपूर्ति की।