भारी बारिश के नुकसान से प्रदेश की हालात को जल्द सुधारने का करेंगे प्रयासः अनिरुद्ध

विकासखंड चंबा के सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मिलते हुए अनिरुद्ध सिंह

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

चंबा जिला के परधिगृह में हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने दो दिवसीय चंबा प्रवास के दौरान एक प्रैस वार्ता की तो वहीं चंबा के स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना। इससे पूर्व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने प्रवास के दौरान जिले के उन सभी क्षेत्रों का दौरा भी किया जिन इलाकों में बारिश के बाद भारी तबाही हुई थी। आज सुबह से ही चंबा के सर्किट हाऊस में लोगो का जमावड़ा लगा रहा हर कोई व्यक्ति अपनी कोई न कोई समस्या को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिलने जा रहा था ताकि उनकी समस्या का निपटारा हो सके।

इस बीच ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने जाने से पूर्व एक प्रैस वार्ता भी की ओर चंबा जिले में बारिश से हुई तबाही के बारे उन्होंने पत्रकारों को विस्तार से भी बताया। उन्होंने कहा कि वह जिला चंबा के पांच दिवसीय दौरे पर थे और उन्होंने हर उस क्षेत्र का दौरा भी जहां भारी बारिश के बाद तबाही हुई थी। उन्होंने कहा कि 9 और 10 जुलाई को जो प्रदेश में बारिश ने केहर बरपाया था। उससे समूचे राज्य को जानी नुकसान के साथ तकरीबन 10 हजार रुपयों का नुकसान प्रदेश को हुआ है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मुझे चंबा में हुए नुकसान का अवलोकन करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्र होली भी गया था और वहां पर बारिश से हुई नुकसान का जाएजा भी लिया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के संदेश को भी जनता और पत्रकारों के बीच में रखते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज्य की जनता को अस्वस्थ किया है कि वह बहुत जल्द प्रदेश की बिगड़ी हालत को सुधारने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो चाहते थे कि वह इस त्रासदी के तुरंत बाद चंबा जिले का दौरा करना था पर मौसम की खराबी के चलते कई मुश्किलें आने से उन्हें अपना दौरा रद करना पड़ा था। इस बीच उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए अच्छे कामों को लेकर प्रशासन की पीठ भी थपथपाई और कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में प्रशासन के साथ जिले के सभी विधायकों ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इस प्रवास के दौरान जिले के हर क्षेत्र का दौर कर सारी रिपोर्ट तैयार कर ली है और यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें