बिना भेदभाव कांगड़ा नप के हर वार्ड को मिलेगा पैसा : मुनीष शर्मा

भाजपा नेता के नेतृत्व में एसडीएम से मिले चार पार्षद

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भाजपा नेता मुनीष शर्मा के नेतृत्व में वीरवार को कागड़ा नगर परिषद के चार पार्षदों ने एसडीएम अभिषेक वर्मा ने मुलाकात की। मुलाकात का मुख्य उद्देश्य वार्डों के लिए आए पैसे के कार्यान्वयन और विकास कार्यो की रूपरेखा तय करना था। एसडीएम अभिषेक वर्मा ने कहा कि बैठक में पार्षद कोमल शर्मा, अनुराधा, पुष्पा और पे्रम सागर से वार्डों के विकास को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कहां-कहां विकास कार्य होने इस पर विचार विर्मश हुआ। इस अवसर भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने कहा कि वार्डों के लिए जो सरकार से पैसा आया है, उसे किस तरह से उपयोग किया जाएगा इसे लेकर एसडीएम से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4,7 के लोगों ने उनसे मुलाकात की है और जल्द ही उन्हें विकास कार्य के लिए पैसे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नप को अगले महीने 2 करोड़ 40 लाख की ग्रांट मिलेगी। उन्होंने कहा कि पार्क और स्ट्रीट लाइट व अन्य कार्यों के लिए डीसी कांगड़ा के द्वारा यहां पर निरीक्षण करवाया जाएगा। डीएवी कॉलेज की लिफ्ट का उद्घाटन भी डीसी के द्वारा करवाया जाएगा।

किसी भी वार्ड से सौतेला व्यवहार नहीं: मुनीष शर्मा
नप के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और अन्य पार्षदों के बैठक में न पहुंचने पर मुनीष शर्मा ने कहा कि राजनीति से उपर उठकर हमें शहर के विकास के लिए एकुजट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में एकसमान विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी वार्ड से सौतेला व्यवहार नहीं होगा। सरकार की ओर से जो भी ग्रांट आएगी उसे हर वार्ड में बांटा जाएगा।

मांग पर मिला पैसा, अन्य पार्षद भी आगे आएं: कोमल शर्मा
इस अवसर पर नप की पूर्व अध्यक्ष और पार्षद कोमल शर्मा ने कहा कि हम चार पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के लिए मुनीष शर्मा से पैसे की मांग की है और उन्हें पैसा मिला है। उन्होंने कहा कि बाकि अन्य पार्षद भी अपने-अपने वार्ड के लिए सरकार से पैसा लें और विकास करवाएं। कोमल शर्मा ने कहा कि अन्य वार्डों के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप गलत है।

अन्य पार्षदों के साथ दूरियों पर कोमल शर्मा ने कहा कि पिछली बैठक में जो उनसे जो व्यवहार हुआ वह सही नहीं था। इसलिए उन्होंने अलग बैठने का निर्णय किया है। बसंत पंचमी के कार्यक्रम में भी पार्षदों के शिरकत न करने पर कोमल शर्मा ने कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण मिला था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कभी नहीं बुलाया जाता रहा चाहे तब सुमन वर्मा अध्यक्ष थी या फिर अशोक शर्मा।