जंगल की आ*ग में झुलसी महिला…! मौक पर गई जा*न

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

सदर थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी भोटा के मैड़ क्षेत्र में एक महिला आग की चपेट में आ गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी को मुताबिक निक्की देवी (75) पत्नी धर्म सिंह निवासी भगेटू डाकघर मैड़ तहसील व जिला हमीरपुर की इस घटना में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वीरवार को उक्त महिला खेतों में बिजाई का कार्य कर रही थी। महिला और उसके परिजनों ने कुछ समय पहले पौधों को धूप से बचाने के लिए चीड़ की पत्तियां (चलारू) इकट्ठा किया हुआ था।

जानकारी के मुताबिक वीरवार को अचानक जंगल की तरफ से आग की लपटें उठीं और रखे गए चलारू के पास पहुंच गईं। इस दौरान महिला ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया परंतु खुद आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद परिजन उसे मैडीकल कालेज हमीरपुर ले आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...