शताब्दी एक्सप्रैस के आगे कूदकर महिला ने दी जान, मामला बना बड़ी पहेली

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

पंजाब के फगवाड़ा में उस समय कहर बरप गया जब एक मां ने अपने अल्प आयु के 2 बच्चों सहित 12030 डाऊन शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे रेलवे पुलिस फगवाड़ा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरभेज सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रवीण कुमारी 36 पत्नी रवि कुमार वासी गांव भार सिंह पुरा पुलिस थाना फिल्लौर, उसकी पुत्री समनप्रीत 10 और पुत्र नवनीत कुमार 5 के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच मृतका प्रवीण कुमारी, समनप्रीत और नवनीत कुमार के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक घटनास्थल के करीब पुलिस को मृतकों द्वारा आत्महत्या करने से पहले किसी भी प्रकार का लिखा गया सुसाइड नोट इत्यादि बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः नरेश-चौक में 70 पेटी बीयर व 45 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब्त

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में पता चला है कि मृतका प्रवीण कुमारी का पति विदेश में है। इस भयानक मामला लोगों में कई तरह की चर्चाओं का दौर जारी है जबकि मृतकों द्वारा इतना खौफनाक कदम क्यों लिया गया और एक मां ने अपने दो बच्चों सहित आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का आधिकारिक तौर पर कुछ भी पता नहीं चल पाया है और सारा मामला बड़ी पहेली ही बना हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें