नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करें महिलाएं: जबना चौहान

संजीव कुमार। गोहर

नाचन विधानसभा क्षेत्र की नॉण पंचायत के बैहरी गांव में प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की तमाम सदस्यों ने भाग लिया। साथ ही भविष्य में ओरिएंटल फाउंडेशन के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक एवं देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही जबना चौहान ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है जो कि एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागर रातों.रात अमीर होने के लिए कई प्रकार की नशीली वस्तुओं को युवा पीढ़ी को सप्लाई कर रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपने भविष्य को खराब करती जा रही है । उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश की कर्णधार है और उसे नशे से दूर रखने के लिए मातृशक्ति को जागरूक होना पड़ेगा और नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे आना होगा।

वहीं जबना चौहान ने महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा की महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए और समाज हित के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा पर सब को ध्यान देना चाहिए ताकि बेटियां आत्मनिर्भर हो सके। जबना चौहान ने स्थानीय महिला मंडल की सभी सदस्यों का ओरिएंटल फाउंडेशन के साथ जुड़ने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ओरिएंटल फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण व समाज हित के कार्यों के लिए प्रयास कर रही है ताकि नव भारत के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।