जोगिंद्रनगर में महिलाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

आज उपमंड़लाधिकारी नागरिक के अवकाश पर होने के चलते व तहसीलदार जोगिन्द्रनगर के आधिकारिक टूर पर होने के चलते नायब तहसीलदार को नगर परिषद जोगिन्द्रनगर में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के अंतर्गत महिलाओं पर हो रहे शोषण के बारे में पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद व पार्षद अजय घरवाल व पार्षद वार्ड न. 7 शीला देवी की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया तथा प्रशासन को अवगत करवाया गया।

नगर परिषद जोगिन्द्रनगर की वार्ड न. 7 की महिलाओं को दूसरे वार्डों में कार्य पर लगाया गया था लेकिन अब दूसरे वार्डों की महिलाओं के द्वारा भी बड़ी संख्या में इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया गया है। अतः उन महिलाओं को अन्य वार्डों में इस कार्य पर लगाया जाए। वार्ड न. 7 की महिलाओं को वापिस उनके वार्ड में ही कार्य पर लगाया जाए। इस योजना का भी यही ध्येय है कि घर के नज़दीक रोज़गार मिले।

कार्यकारी अधिकारी को कई मर्तबा इसके बारे में निवेदन किया गया। परंतु उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गयी। इसी के साथ यह बात भी उनके ध्यान में लाई गई कि जब से इस कार्य हेतु महिलाओं को लगाया गया है, तब से लेकर आज तक एक महीना होने को आया है लेकिन नगर परिषद के द्वारा इन सभी महिलाओं व पुरुषों की ऑन लाइन हाज़री पोर्टल पर नहीं लगाई जा रही है, जो कि इस योजना के नियमों के खिलाफ़ है।

अब एक महीना होने के पश्चात यदि इन की ऑन लाइन हाज़री पोर्टल पर नहीं लगेगी, तो इनको समय पर इनका मेहनताना नहीं मिल पाएगा। इसी प्रकार इन महिलाओं व पुरूषों से गंदी नालियां बिना हैंड ग्लब्स के व मास्क प्रदान किए बिना ही साफ करवाई जा रहीं हैं। जहां मैला ढोने की प्रथा पर पूर्णतः प्रतिबंध है।

वहीं दूसरी ओर इन महिलाओं से होटल ऊहल के पास की पार्किंग में रखी गंदगी को, जिसमें की मरे हुए कुते के बच्चों को दबाया गया था। इस प्रकार की गन्दगी को महिलाओं के सिर पर उठवाया गया जो कि अमानवीय व्यवहार है। नगर परिषद की इस प्रकार कार्यप्रणाली पर उचित आदेश देने की मांग की गई।

यदि फिर भी नगर परिषद उपरोक्त बातों पर अमल नहीं करती है, तो शीघ्र ही कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

अजय घरवाल
पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य नगर परिषद जोगिन्द्रनगर
शीला देवी
सदस्य वार्ड न. 7
जोगिन्द्रनगर।